Two Day Athletic Meet
चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय में वार्षिक दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ हुआ. इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 15 महाविद्यालयों के 200 प्रतिभागियों ने अलग-अलग स्पर्धा में हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय द्वारा 7वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ 13-14 दिसंबर सुबह 10 बजे मेजर ध्यंचन्द्र सपोर्ट कम्पलेक्स में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 26 प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन के द्वारा ध्वजारोहण करके किया।
कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं एक ऐसा मंच होता है जो कि भविष्य में आने वाले चैंपियनों को प्रारंभिक दौर से ही संवारने में एक अहम रोल अदा करती है। सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाए दी।
इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स से जुड़े विभिन्न खेलों जिनमें कि लड़कों, लड़किया के वर्ग में 100, 200, 400, 800, 15 सौ, 5 हजार, 10 हजार मीटर की दौड़, 4 गुणा 100 रिले रेस, लंबी, ऊंची तिहरी कूद, चक्का फेंक, भाला फेक, गोला तार गोला फेंक, थ्री लैग रेस को आयोजित किया गया है।
खेल प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स से जुड़े विभिन्न खेलों जिनमें कि लड़कों, लड़किया के वर्ग रिजल्ट, महिला स्पर्धा की 200 मीटर दौड़ में सोनिया एसडी कॉलेज नरवाना ने प्रथम स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में एसडी कॉलेज नरवाना की ज्योति प्रथम रही।
गोला फेक प्रतियोगिता में रितु हिंदू कॉलेज इन से प्रथम रही । भला फेक प्रतियोगिता में तनु कुमारी प्रथम रही।
पुरुष वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में अजय GC गवर्नमेंट कॉलेज सफीदों के प्रतिभागी प्रथम रहे। वहीं 800 मीटर की दौड़ में अमन यूटीडी सीआरएसयू से प्रथम रहे। गोला फेंक स्पर्धा में विनीत कुमार गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सफीदों से प्रथम रहे। भाला फेक में हिमांशु प्रथम रहा। 4 * 400 रिले दौड़ में गवर्नमेंट कॉलेज सफीदों ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर चेयरमैन शारीरिक शिक्षा डॉ कुलदीप नारा, डॉ० ज्योति श्योराण, कैप्टन सुरेन्द्र सिंह, डॉ कृष्ण श्योकंद, डॉ सतीश मलिक डॉ जितेंद्र कुमार डॉ प्रवीण गलावत, डॉ रोहित, डॉ नवीन लड़वाल, डॉ प्रवीण, डॉ सुनीति, डॉ.मनीषा आदि स्टाफ मौजूद रहे।